हॉकी WC: QF में नीदरलैंड्स से हारा भारत
नई दिल्ली
मेजबान भारतीय टीम को हॉकी वर्ल्ड कप-2018 के क्वॉर्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। उसे तीन बार की चैंपियन नीदरलैंड्स टीम ने 2-1 से हराया। ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने विपक्षी टीम को जोरदार टक्कर दी, लेकिन आखिरी क्वॉर्टर में नीदरलैंड्स ने बढ़त बनाई और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इसके साथ ही नीदरलैंड्स ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में कभी नहीं हारने का रेकॉर्ड बनाए रखा है। इस जीत के साथ ही उसने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। जहां उसका मुकाबला दो बार की डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा, जिसने फ्रांस को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
भारतीय टीम के लिए पहला गोल 12वें मिनट में आकाशदीप ने किया। यह गोल पेनल्टी कॉर्नर पर लगाया गया था। इसके साथ ही भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 1-0 की बढ़त ले ली। हालांकि, पहला क्वॉर्टर खत्म होता उससे कुछ ही सेकंड पहले (15वें मिनट में) नीदरलैंड्स ने काउंटर गोल करते हुए स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया। यह गोल थियेरी ब्रिंकमैन के नाम रहा।
इसके बाद दूसरे और तीसरे क्वॉर्टर में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली, लेकिन गोल नहीं हो सका। दोनों टीमों की ओर से जितना आक्रामक खेल दिखाया गया उतना ही बेहतर बचाव भी हुआ। हालांकि, कई मौके पर खिलाड़ी शॉट भी चूके। मैच के चौथे और फाइनल क्वॉर्टर में भारतीय टीम ने शुरुआत तो आक्रामक की, लेकिन कुछ ही देर में नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों ने गेंद पर कब्जा जमा लिया। यहां 50वें मिनट में विपक्षी टीम को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसपर वान डर वर्डेन मिंक ने हिट लगाते हुए गेंद जाल में उलझा दी। अब नीदरलैंड्स की बढ़त 2-1 हो गई।
2013 से हुए कितने मुकाबले
दोनों टीमों के बीच 2013 से 10 मुकाबले हुए हैं। इसमें से चार भारत ने जीते हैं और 5 नीदरलैंड्स ने। एक मैच ड्रॉ रहा है।
वर्ल्ड कप के मुकाबले
वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 7 बार भिड़ंत हुई है। नीदरलैंड्स ने 6 बार जीत हासिल की है और एक मैच ड्रॉ रहा है।
भारत का क्वॉर्टर फाइनल तक का सफर
1- साउथ अफ्रीका को 5-0 से हराया
2- बेल्जियम से 2-2 का ड्रॉ खेला।
3- कनाडा को 5-1 से हराया
नीदरलैंड्स का क्वॉर्टर फाइनल तक का सफर
1. मलयेशिया को 7-0 से हराया
2. जर्मनी से 1-4 हारे
3. पाकिस्तान को हराया 5-1
4. क्रॉस ओवर-कनाडा को 5-0 से दी मात
जर्मनी को हरा बेल्जियम पहली बार सेमी में
एक अन्य क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में अनुभवी टॉम बून के बेहतरीन फील्ड गोल की मदद से दो बार की चैंपियन जर्मनी को हराकर बेल्जियम ने पहली बार हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यूरोपीय दिग्गजों के मुकाबलें में दोनों टीमों ने बराबरी का आक्रामक खेल दिखाया, लेकिन बून के 51वें मिनट में किये गए गोल की मदद से दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम ने बाजी मारी। मैच का स्कोर 2-1 रहा।