पश्चिमी यूपी में चुनावी लड़ाई, अमरोहा-सहारनपुर में मोदी की रैली, गाजियाबाद में प्रियंका का रोड शो

 नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव के महासमर में आज रैलियों का शुक्रवार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र में और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह आज पूर्वोत्तर में कई चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा दोपहर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गाजियाबाद में रोड शो करेंगी. बता दें कि पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं, 11 अप्रैल को देश के 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होगा.
 वीके सिंह के किले में प्रियंकाकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहेंगी. दोपहर 3 बजे वह यहां पर मेगा रोड शो करेंगी. रोड शो से पहले वह दूधेश्वर महादेव मंदिर में माथा टेकेंगी. प्रियंका शहर के सबसे बिज़ी इलाके में रोड शो करेंगी. बता दें कि गाजियाबाद से वीके सिंह सांसद हैं, कांग्रेस की ओर से इस बार डॉली शर्मा मैदान में हैं. 
 महाराष्ट्र में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधीकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज भी महाराष्ट्र के दौरे पर ही रहेंगे. राहुल आज पुणे, चंद्रपुर और वर्धा में चुनावी सभा करेंगे. गुरुवार को भी राहुल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधना जारी रहा. राहुल गांधी ने यहां वादा किया कि चुनाव के बाद जब उनकी सरकार आएगी तो राफेल विमान सौदे में कथित घोटाले की जांच होगी और चौकीदार जेल में होगा. 
 मिशन उत्तर प्रदेश पर पीएम मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. पीएम यहां अमरोहा, सहारनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. यहां के बाद नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के देहरादून में भी चुनावी सभा करेंगे. इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने जब यूपी के मेरठ में रैली की थी, तब उनके निशाने पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का गठबंधन था. पीएम ने इस गठबंधन को ‘सराब’ कहा था. 
रैलियों का शुक्रवारलोकसभा चुनाव के महासमर में आज रैलियों का शुक्रवार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र में और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह आज पूर्वोत्तर में कई चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा दोपहर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गाजियाबाद में रोड शो करेंगी. बता दें कि पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं, 11 अप्रैल को देश के 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान होगा.