आंधी तूफान से दो की मौत, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मुरैना मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आंधी तूफान से दो लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, रविवार को अचानक आई भीषण आंधी और बारिश से मुरैना और भिंड जिले में काफी नुकसान हुआ है. मुरैना जिले की पोरसा तहसील में तेज आंधी व बारिश के साथ ओले गिरे. इस दौरान तीन मकान ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. जबकि अंबाह में तेज बारिश हुई. वहीं भिंड जिले में कचनाव कलां में 5 मिनट तक ओले गिरे, जबकि रौन सहित कई जगह तेज आंधी के कारण कई पेड़ उखड़ गए. बता दें कि पिछले दो दिनों के दौरान पांच राज्यों में आंधी तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से 124 व्यक्तियों की मौत हो गई और 300 से अधिक घायल हुए हैं. सबसे अधिक 73 व्यक्तियों की मौत उत्तर प्रदेश में हुई जबकि 91 अन्य घायल हो गए. वहीं एमपी में मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी जारी की है. राज्य में सोमवार की सुबह गर्म रही. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ी, वहीं तेज हवाएं भी चली.