सतना , आंधी की वजह से बिजली व्यवस्था हुई ठप, 80 गांव अंधेरे में डूबे
सतना
सतना शहर और इसके आसपास के इलाकों में बारिश और आंधी की वजह से व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हो गई और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। तेज रफ्तार से चली हवा की वजह से कईं जगहों पर बिजली के खंभे उखड़ गए और कुछ जगहों पर बिजली के तारों पर पेड़ गिर गए, जिससे आसपास के ग्रामीण इलाकों बिजली सप्लाई ठप हो गई। बिजली सप्लाई गड़बड़ाने से करीब 80 गांव लंबे समय तक अंधेरे में डूबे रहे। बारिश के साथ ठंडी हवाएं बहने से लोगों को झुलसती गर्मी से कुछ समय के लिए राहत मिली है। आंधी-तूफान ने देर रात दस्तक दी थी।