पहले आस्ट्रेलिया दौरे पर रोज कुछ सीख रहे हैं खलील अहमद

मेलबर्न
भारत के युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद अपने पहले आस्ट्रेलिया दौरे पर रोज कुछ सीख रहे हैं और उन्हें यहां की तेज तथा उछालभरी पिचों पर गेंदबाजी करने में सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से काफी मदद मिल रही है। खलील ने शुक्रवार को रद्द हुए दूसरे टी20 मैच में दो विकेट लिये। उन्होंने कहा कि यहां हालात अलग है । वेस्टइंडीज के खिलाफ या एशिया कप में हमने उपमहाद्वीप या मिलती जुलती पिचों पर खेला । आस्ट्रेलिया में अधिक अभ्यास सत्र नहीं थे तो यह भांपना मुश्किल था कि किस लाइन और लैंग्थ से गेंदबाजी करनी है। उन्होंने कहा कि यहां खेलना आसान नहीं था । अभ्यास के बिना अचानक टी20 मैच खेलना मुश्किल है । आस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ कोई कोताही नहीं बरती जा सकती क्योंकि वे अंत तक हार नहीं मानते। खलील ने कहा कि पिछले कुछ महीने में मैने काफी कुछ सीखा है मसलन पेशेवरपन, परिपक्वता और जिम्मेदारी । इसमें भुवनेश्वर कुमार जैसे सीनियर गेंदबाजों से मुझे काफी मदद मिली।