बारिश से रद्द हुआ दूसरा टी-20, सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे
मेलबर्न
भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद से मिली अच्छी शुरुआत के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बारिश से प्रभावित दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां 19 ओवर में 7 विकेट पर 132 रन बनाने दिए। 19वें ओवर की समाप्ति के बाद बारिश शुरू हो गई और मैच रोकना पड़ा। यहां डकवर्थ लुइस पद्वति के कारण पहले उसे जीत के लिए 19 ओवर में 137 रन का लक्ष्य मिला। फिर 11 ओवर में 90 रन का। हालांकि इसके बाद भी मैच शुरू हो नहीं हो सका और मैच को रद्द कर दिया गया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज में 1-0 की बढ़त है। तीसरा मैच सिडनी में 25 नवंबर को खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शीर्ष क्रम के उसके पांच बल्लेबाजों में से कोई भी 20 रन तक नहीं पहुंच पाया। निचले मध्यक्रम में उतरे बेन मैकडरमॉट ने उसकी तरफ से सर्वाधिक नाबाद 32 रन बनाए। भुवनेश्वर ने तीन ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि खलील अहमद ने 39 रन के एवज में दो विकेट हासिल किए। बादलों से घिरा आकाश, बारिश के कारण पिच में हल्की नमी और तिस पर विराट कोहली का फिर से टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करना। भारतीय गेंदबाजों ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया और ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम को ध्वस्त करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ऑरोन फिंच शुरू में विकेट बचाए रखने के वादे के साथ क्रीज पर उतरे थे, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने दूसरी गेंद पर ही उन्हें विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया। पंत ने इसके बाद डार्सी शॉर्ट (14) का, जबकि जसप्रीत बुमराह ने क्रिस लिन (13) का कैच छोड़ा, लेकिन खलील अहमद ने इन्हें महंगा साबित नहीं होने दिया।