पहले चरण में 70 फीसदी वोटिंग, बीजापुर-सुकमा में 7 नक्सली ढेर
रायपुर
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को पहले चरण की वोटिंग हुई. चुनाव आयोग के मुताबिक, 70 फीसदी वोटिंग हुई है. वरिष्ठ उपचुनाव आयुक्त उमेश सिन्हा ने बताया कि मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकती है क्योंकि कई इलाकों से अंतिम आंकड़े मिलने बाकी हैं. छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से पहले चरण के चुनाव में 18 सीटों के लिए मतदान हुआ. इनमें से 12 सीटें नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग की हैं जबकि छह सीटें बस्तर की हैं.
चुनाव के दौरान छिटपुट नक्सली वारदातें भी हुईं. बीजापुर में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें 5 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है, वहीं सुकमा में पोलिंग निपटाकर वापस लौट रही टीम को नक्सलियों ने निशाना बनाने की कोशिश की. हालांकि यहां भी सुरक्षा बल ने 2 नक्लियों को मार गिराने में सफलता हासिल की.
आयोग ने बताया कि कोंडागांव में 61.47 प्रतिशत, केशकाल में 63.51 प्रतिशत, कांकेर में 62 प्रतिशत, बस्तर में 58 प्रतिशत, दंतेवाडा में 49 प्रतिशत, खैरागढ़ में 70.14 प्रतिशत, डोंगरगढ़ में 71 प्रतिशत, डोंगरगांव में 71 प्रतिशत और खुज्जी विधानसभा सीट के लिए 72 प्रतिशत मतदान हुआ. इन 18 में से 12 सीटें अनसूचित जनजाति के लिए और एक सीट अनसूचित जाति के लिए आरक्षित है. राज्य में 72 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और परिणामों की घोषणा 11 दिसंबर को होगी.
वोटिंग के दौरान दोपहर में बीजापुर से खबर आई कि यहां सेंट्रल रिवॉल्यूशनरी कमेटी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. करीब 5 घंटे चली इस मुठभेड़ में पांच से छह नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है. इस घटना में आधा दर्जन नक्सलियों के मारे जाने की भी सूचना है. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों ने अत्याधुनिक यूबीजीएल यानी अंडर ग्रेनेड बैरल लॉन्चर का भी इस्तेमाल किया. खुफिया एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक नक्सलियों का मकसद चुनाव के दौरान सुरक्षाबलों की एलिट कोबरा फोर्स को बड़ा नुकसान पहुंचाना था. यही वजह थी कि 70 से 80 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को घेर लिया. लेकिन इस ऑपरेशन ने नक्सलियों की बड़ी चाल को नाकाम कर दिया.
नक्सलियों ने चुनावों को प्रभावित करने के लिए सोमवार को काफी जोर लगाया. सुकमा में मतदान कराकर लौट रहे सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने अटैक कर दिया. हालांकि जवाबी कार्रवाई में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की. सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने इस घटना की पुष्टि की.