पांच बच्चों की मां फेस-लिफ्ट करा सकती हैं केटी प्राइस

लॉस एंजेलिस
ब्रिटिश गायिका केटी प्राइस का कहना है कि वह दिवालियापन के संकट के बीच एक बार फिर से फेस-लिफ्ट (कॉस्मेटिक सर्जरी) कराना चाहती हैं।
पांच बच्चों की मां ने अपने रियलिटी शो ‘माई क्रेजी लाइफ’ के क्रिसमस स्पेशल प्रोमो में इसका खुलासा किया।
वेबसाइट ‘ डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, वह अपनी बीमार मां एमी से बेकिंग लेसन के दौरान कह रही हैं, ‘‘थोड़ा सा फेस-लिफ्ट करा सकती हूं।’’
इस पर उनकी मां उन्हें आगाह करते हुए कहती है कि वह अपने चेहरे को टर्न नहीं कर सकेंगी।
प्राइस की महंगी सर्जरी की योजना उनके वित्तीय संकट से जूझने के दौरान बनी है।