पाक की 176 रन की लक्ष्य के सामने विश्वसनीय शुरुआत

पाक की 176 रन की लक्ष्य के सामने विश्वसनीय शुरुआत

अबुधाबी
पाकिस्तान ने 176 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 37 रन बनाकर विश्वासनीय शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक 25 और मोहम्मद हफीज आठ रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान को जीत के लिये 139 रन की जरूरत है जबकि दो दिन का खेल बचा हुआ है। इससे पहले मध्यम गति के गेंदबाज हसन अली (45 रन देकर पांच विकेट) और लेग स्पिनर यासिर अली (110 रन देकर पांच विकेट) के पांच-पांच विकेट की मदद से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में 249 रन पर आउट किया। न्यूजीलैंड की तरफ से बीजे वाटलिंग (59) और हेनरी निकोल्स (55) ने पांचवें विकेट के लिये 112 रन जोड़े लेकिन उसने आखिरी छह विकेट 29 रन के अंदर गंवा दिये। दूसरा टेस्ट मैच दुबई में 24 नवंबर से जबकि तीसरा मैच अबुधाबी में तीन दिसंबर से खेला जाएगा।