पाकिस्तान में परिवार के 5 सदस्यों की गला रेतकर हत्या
मुल्तान
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को किस तरह से प्रताड़ित किया जाता है और अल्पसंख्यकों के साथ किस तरह से अत्याचार किया जाता है इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि पाकिस्तान के मुल्तान में पांच हिंदुओं की गला काटकर हत्या कर दी गई है। पाकिस्तान हिन्दु समुदाय ने इस हत्याकांड को लेकर काफी निराशा जताई है। लेकिन सवाल ये उठता है कि उस देश के प्रधानमंत्री से इंसाफ कि क्या उम्मीद करना जिसके लिए धर्म निरपेक्षता कोई मायने ही नहीं रखता हो। पांच हिन्दुओं की हत्या पाकिस्तान के मुल्तान शहर में अल्पसंख्यक समुदाय हिन्दुओं को फिर से निशाना बनाया गया है।
पाकिस्तान में पहले भी अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जाता रहा है और हर दूसरे दिन कहीं ना कहीं से नाबालिग अल्पसंख्यक हिन्दू बच्चियों को अगवा कर लिया जाता है और फिर उनका धर्मपरिवर्तन कर दिया जाता है। इस बार मुल्तान में हिन्दुओं का नरसंहार किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक मुल्कान के अबूधाबी कॉलोनी में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि पांचों लोग एक ही परिवार के थे और किसी धारदार हथियार से उनके गले को रेत दिया गया। पुलिस ने वारदात वाली जगह से हत्याकांड में इस्तेमाल किये गये हथियारों को बरामद कर लिया है मगर अभी तक हत्यारों का पता नहीं चल पाया है।

bhavtarini.com@gmail.com 
