पाण्डुर्णा के नवनिर्वाचीत विधायक निलेश उईके ने किया पालाखेड़ ग्राम के किसानो की पाले से ग्रासीत फसल का निरिक्षण
कमलनाथ सरकार के पांढुर्ना विधायक भी एक्शन मोड़ में।
पाला पीड़ित किसानों से मिले पांढुर्ना विधायक
प्रदेश सहित पिछले दिनों पाले की वजह से फसलों को काफी नुकसान हुआ है इस नुकसानी का जायजा लेने के लिए सरकार ने जनप्रतिनिधियों को मौके स्थल का दौरा करने कहा था इसी क्रम में छिंदवाड़ा जिले नव निर्वाचित विधायक नीलेश उइके ने पांढुर्ना विधान सभा क्षेत्र में किसानों की पाले से खराब हुई फसलों का जायजा लिया और मुआवजा के लिए निर्देश दिए।