पार्सल ब्लास्ट: गिरफ्तार दो और आतंकियों को रिमांड पर लेगी NIA, कोर्ट जाने से पहले एक की बिगड़ी तबियत

पार्सल ब्लास्ट: गिरफ्तार दो और आतंकियों को रिमांड पर लेगी NIA, कोर्ट जाने से पहले एक की बिगड़ी तबियत

पटना
दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए पार्सल ब्लास्ट मामले में पकड़े गये दो और आतंकियों सलीम अहमद व काफिल उर्फ कासिम को सिविल कोर्ट स्थित एनआइए कोर्ट में शनिवार को पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया. ये दोनों यूपी के शामली के रहने वाले हैं और वहां से ही दोनों को गिरफ्तार किया गया था.

गिरफ्तार आतंकियों में एक सलीम अहमद की उम्र 62 साल है. पकड़े जाने के बाद इनकी तबीयत खराब हो गयी थी और फिर इलाज के लिए आइजीआइएमएस ले जाया गया था, जहां स्थिति में सुधार होने के बाद इन्हें कोर्ट में पेश किया गया. इसके कारण पेशी में काफी देर भी हुई. कोर्ट ने सलीम अहमद का इलाज ठीक से कराने का भी निर्देश दिया है.

पेशी के बाद एनआइए की ओर से रिमांड पर लेने की अर्जी भी कोर्ट को दी गयी. इस पर कोर्ट ने दोनों से पूछताछ करने के लिए एनआइए को छह दिनों के रिमांड पर लेने की अनुमति दे दी. हालांकि शनिवार की रात ये दोनों भी बेऊर जेल में ही रहेंगे और रविवार को एनआइए रिमांड पर लेगी.

एनआइए ने दोनों अभियुक्तों को यूपी के शामली स्थित घर से गिरफ्तार करने के बाद वहां के कोर्ट में पेश किया और पांच दिनों के ट्रांजिट रिमांड पर लेने की अनुमति ली. इसके बाद दोनों को शामली से दिल्ली ले जाया गया और वहां से शनिवार को पटना लाया गया.

बताया जाता है कि एनआइए ने अपनी प्रारंभिक जांच में पाया है कि ये दोनों लगातार इमरान व नासिर के संपर्क में थे. विदित हो कि इमरान व नासिर को दरभंगा ब्लास्ट के मामले में एनआइए ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. इसके बाद इन दोनों से मिली जानकारी के आधार पर सलीम व कासिम को पकड़ा गया है.