पिता की जिम्मेदारी उठाना आसान नहीं : लियाम पेन

लंदन
गायक लियाम पेन ने इस बात को स्वीकार किया है कि एक पिता की जिम्मेदारी उठाने के लिए उन्हें तमाम मुश्किलों से गुजरना पड़ा।
साल 2017 में उन्होंने अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड चेरिल से उन्हें एक बेटा हुआ था जिसका नाम उन्होंने बीयर रखा था।
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, एस्क्वायर मिडिल ईस्ट के साथ एक इंटरव्यू में पेन ने स्वीकारा ने कि पिता बनने के लिए उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि पिता बनना कोई आसान काम नहीं है बल्कि यह कुछ ऐसा है जिसके लिए आपको काफी कुछ सीखना पड़ता है। इसे समझने के लिए कुछ समय की जरूरत पड़ती है।
पेन ने यह भी कहा कि सबसे ज्यादा निराशा तो तब होती है जब वह अपने बेटे के साथ संवाद कर पाने में असमर्थ रहते हैं।
पेन के मुताबिक, एक-दूसरे को न समझ पाना सबसे बड़ी मुश्किल चीज है। खासकर, जब आपके घर में एक नन्हा बच्चा हो जो यह नहीं समझ पाता है कि किस तरह से संवाद स्थापित करे और आप यह नहीं समझ सकते हैं कि वे आखिरकार चाहते क्या हैं।