पीएम में नहीं है कार्यकर्त्ता कॉन्फ्रेंस का सामना करने की हिम्मत: राहुल
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संवाददाता सम्मेलन में सवालों का सामना करने की चुनौती दे चुके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उन पर एक और हमला करते हुए कहा कि मोदी कार्यकर्त्ताओं के सम्मेलन का भी सामना नहीं कर सकते। राहुल ने आज ट्वीट कर कहा ‘‘संवाददाता सम्मेलन की बात छोड़िए वह (प्रधानमंत्री) बूथ स्तरीय कार्यकर्त्ताओं के सम्मेलन का भी सामना नहीं कर सकते।’’ इसके साथ उन्होंने एक अंग्रेजी दैनिक की खबर का लिंक साझा किया है जिसका शीर्षक है- ‘‘मध्यम वर्ग को लेकर भाजपा कार्यकर्त्ता के सवाल पर स्टम्प हुए मोदी’’।
इसमें कहा गया है कि तमिलनाडु के विल्लूपुरम जिले के भाजपा कार्यकर्त्ता निर्मल कुमार जैन ने मोदी से पूछा था कि सरकार क्यों मध्यम वर्ग से सिर्फ कर जुटाने में व्यस्त है, लेकिन उनका ध्यान नहीं रख रही। इस पर प्रधानमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया और तमिलनाडु को छोड़कर ‘‘वनक्कम पुडेचेरी!’’ कहकर पुडुचेरी के कार्यकर्त्ताओं से संवाद करने लगे। घटना पिछले सप्ताह बुधवार की है। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी ट्वीट में लिखा कि संघर्ष कर रहे मध्यम वर्ग के लिए ‘‘नमो’’ का उत्तर है ‘‘वनक्कम पुडुचेरी!’’