पुलवामा आतंकी हमले के बाद जबलपुर में हाई अलर्ट, रेल्वे और जिला पुलिस ने की सघन चैंकिंग
जबलपुर
पुलवामा आतंकी हमले के बाद से पूरे देश मे हाई अलर्ट जारी किया गया है।चप्पे चप्पे में सेना,जिला पुलिस सहित आरपीएफ और जीआरपी भी पूरी तरह से अलर्ट है। जबलपुर एसपी अमित सिंह के निर्देश पर आज रात अचानक ही जिला पुलिस ,आरपीएफ और जीआरपीएफ ने जबलपुर के मुख्य रेल्वे स्टेशन और मदन महल स्टेशन में सघन चैकिंग की।
एएसपी डॉ संजीव के नेतृत्व में आज देर रात ही जबलपुर के मुख्य रेल्वे स्टेशन में जीआरपीएफ और आरपीएफ सहित जिला पुलिस ने घन्टो तक मूख्य रेल्वे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मो में हर यात्रियों के सामानों की चेकिंग की।डॉग स्क्वायड के साथ चैकिंग कर रही पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की अचानक ही इस चैकिंग से कुछ देर के लिए रेल्वे स्टेशन में हड़कंप भी मच गया।
पुलिस अधिकारी इसे एक रूटीन चैकिंग बता रहे थे जबकि माना जा रहा है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद से जबलपुर जिला पुलिस सहित रेल्वे भी पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में है।यही वजह है कि आज अचानक ही पुलिस ने जबलपुर के दोनो ही मूख्य रेल्वे स्टेशन में सघन चैकिंग की है।