लोकायुक्त की कार्रवाई, उपयंत्री दस हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

लोकायुक्त की कार्रवाई, उपयंत्री दस हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

डिंडौरी
मध्य प्रदेश के डिंडोरी में उपयंत्री लोकयुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा है| जिले के समनापुर जनपद पंचायत अतरिया क्षेत्र में पदस्थ उपयंत्री को लोकायुक्त पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है|

जानकारी के अनुसार उपयंत्री राजाराम पटेल को मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है| फरियादी अमर सिंह पिता अमारू सिंह धुर्वे निवासी अतरिया की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है| शिकायत में कहा गया था कि उपयंत्री रंगमंच के अंतिम मूल्यांकन के एवज में दस हजार रुपये की मांग कर रहा था| शिकायत की तस्दीक के बाद लोकायुक्त ने जाल बिछाकर कार्रवाई की|  

उपयंत्री राजाराम पटेल रिश्वत की राशि 10000 रुपए लेते हुए अपने घर में ही पकड़ा गया| लोकायुक्त पुलिस की इस कार्रवाई में डीएसपी दिलीप धरवाडे, निरीक्षक ऑसकर किनडो, सब इंस्पेक्टर नरेश बहरा, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, जुबेद खान व राकेश विश्वकर्मा शामिल रहे|