घर पर जमा कर रखा था PDS का राशन, छापा पड़ा तो आरोपी हुए फरार
सरगुजा
छत्तीसगढ़ में सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत संचालित राशन दुकान से चोरी कर राशन घर में रखने की सूचना मिली है. इस पर जब ग्राम घाघीपारा के रायकेरा में रहने वाले जब्बीर के घर पर छापा मारने पुलिस पहुंची, तो पुलिस को देख पुत्र समेत जब्बीर अपनी स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 15 सीएस 3571 से भागने लगा.
मामले में सीतापुर थाने के सब इंस्पेक्टर राजेश चंड ने बताया कि इस दौरान आरोपियों को भागता देख पुलिस ने उनका पीछा किया. पुलिस को पीछे आता देख जब्बीर और उसका पुत्र वाहन काराबेल में खड़ी कर भाग गए. लिहाजा, जब पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर उसकी जांच की तो उसमें से 4 बोरी चावल और 2 बोरी शक्कर बरामद हुए.
उन्होंने बताया कि बोरे में राज्य विपणन संघ लिखा हुआ था और सील मोहर भी लगा था. गाड़ी से राशन बरामद होने पर पुलिस का शक विश्वास में बदल गया और पुलिस ने उसके घर में भी छापा मारा. यहां पुलिस ने छुपाकर रखे गए करीब 41 बोरी चावल, 8 बोरी गेहूं, 2 बोरी शक्कर बरामद किए.
पुलिस ने इन सरकारी राशनों को जब्त कर कब्जे में ले लिया है. साथ ही आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1-4)एवं धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है.