पूर्व सांसद सत्यव्रत चतुर्वेदी को कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता
भोपाल
पूर्व राज्यसभा सांसद अौर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी को कांग्रेस ने बाहर कर दिया है. अनुशासन हीनता के आरोपों के बाद पार्टी ने चतुर्वेदी को पार्टी से निष्कासित करने का आदेश दिया है. चतुर्वेदी पर समाजवादी पार्टी का प्रचार करने का आरोप है.
बता दें कि सत्यव्रत चतुर्वेदी के बेटे नितिन चतुर्वेदी समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड रहे हैं. इसके लिए हाल ही में उन्होंने बेटे के लिए वोट भी मांगे. उन्होंने कहा कि अपनी राजनीतिक विरासत बचाना चाहते हैं. दूसरी पार्टी के चुनाव प्रचार करने के आरोपों के बाद कांग्रेस ने सत्यव्रत चतुर्वेदी को बाय बोल दिया है.