राहुल गांधी माफी मांगें - शिवराज सिंह चौहान
भोपाल
पनामा पेपर्स मामले में‘मामा जी के बेटे’का नाम लेने के बाद उठे विवाद के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अपने बयान पर सफाई देने के बावजूद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि गांधी को इस मामले में माफी मांगना ही चाहिए। मुख्यमंत्री चौहान प्रदेश में‘मामा जी’के नाम से चर्चित हैं। चौहान ने कहा कि कांग्रेस के नेता रोज उन पर आरोप लगाते रहते हैं। कोई छोटा नेता ऐसा करता तो अलग बात होती, लेकिन अब तो पार्टी का अध्यक्ष बिना सोचे-समझे या सोच-समझकर ऐसा कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा तो राजनीति में भी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस को राजनीति में इतने घटिया स्तर पर नहीं आना चाहिए। पार्टी उनके विरोध में अंधी हो गई है। अपने बयान मामले में आज गांधी की सफाई आने के बाद मुख्यमंत्री ने मानहानि दावे के बारे में संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि वे झूठे आरोपों पर मानहानि का दावा करेंगे।
चौहान ने आगे कहा कि गांधी को उनसे माफी मांगना चाहिए। अगर वे ऐसा करते हैं तो वे मानहानि का दावा दायर करने के अपने कदम के बारे में विचार करेंगे। देर रात सोशल मीडिया पर पैंतीस सैकंड का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें गांधी कह रहे हैं कि पनामा पेपर्स मामले में‘मामा जी के बेटे’का नाम सामने आया है।‘चीफ मिनिस्टर के बेटे’का नाम पनामा पेपर्स में निकलता है, तो भी कोई कार्रवाई नहीं हुयी, जबकि पाकिस्तान जैसे देश में ऐसे लोगों को जेल में डाल दिया जाता है। हालांकि आज सुबह गांधी ने अपनी सफाई में कहा कि वे तीनों प्रदेशों छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान के दौरे कर रहे हैं, तीनों प्रदेशों में इतने घोटाले हैं कि वे गफलत में पड़ गए और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के स्थान पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मामा जी का नाम ले गए। इस वीडियो पर मचे बवाल के बीच मुख्यमंत्री चौहान ने ट््वीट करते हुए कहा था कि पिछले कई वर्षों से कांग्रेस उनके और उनके परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही हैं। हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन अब तो गांधी ने उनके बेटे का नाम पनामा पेपर्स में आया है कहा कर, सारी हदें पार कर दी। हम उन पर मानहानि का दावा कर रहे हैं।