कर्ज़ में दबे किसान ने की थी आत्महत्या, सीएम ने पहुंचायी परिवार को मदद

कर्ज़ में दबे किसान ने की थी आत्महत्या, सीएम ने पहुंचायी परिवार को मदद

भोपाल 
मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेश पर बैरसिया के मृतक किसान के परिवार को एक लाख की आर्थिक सहायता पहुंचायी है. पिछले दिनों बैरसिया के मनी खेड़ी गांव में आर्थिक तंगी से परेशान होकर किसान भगवान दोसी ने अपनी दो बेटियों की हत्या कर आत्महत्या कर ली थी.

भोपाल की बैरसिया तहसील में पिछले हफ़्ते ही ये दर्दनाक वाकया हुआ था. मनीखेड़ी गांव का किसान भगवान दास दोसी कर्ज़ से परेशान था. उसने पहले अपनी दोनों बेटियों की हत्या की और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली. ख़बर आते ही सनसनी फैल गयी.

कांग्रेस का चुनावी वादा था कि किसानों का कर्ज़ माफ करेंगे. कमलनाथ ने मुख्य मंत्री बनते ही सोमवार को कर्ज़माफ़ी की फाइल पर साइन किए. उसके बाद मंगलवार को उनके आदेश पर भगवान दास दोसी की पत्नी को 1 लाख की आर्थिक सहायता पहुंचायी गयी.

अधिकारी  किसान के घर पहुंचे और भगवान दास की पत्नी को चैक सौंपा. अफसरों ने सीएम की तरफ से परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम बैरसिया राजीव नंदन श्रीवास्तव मृतक के घर पहुंचे और मृतक की पत्नी ज्योति बाई को एक लाख रुपये का चैक दिया.साथ ही एसडीएम ने मृतक की पत्नी का ग़रीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने का राशन कार्ड बनाया और उनका नाम विधवा पेंशन में शामिल किया.