पेट्रोल भरते समय बाइक हुआ ब्लास्ट, पेट्रोल में लगी आग

पेट्रोल भरते समय बाइक हुआ ब्लास्ट, पेट्रोल में लगी आग

रायपुर
तिल्दा नेवरा इलाके के तुलसी गांव में उस वक्त हडकंप मच गया जब बाइक में पेट्रोल भरते समय अचानक ही उसमें ब्लास्ट हो गया और देखते ही देखते पेट्रोल पंप में भयानक आ गई और ब्लास्ट के कारण बाइक चलकर पूरी तरह से खाक हो गई। पेट्रोल पंप में रखे फायर  सेफ्टी की मदद से कर्मचारियों ने आधे घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया। संयोग रहा कि आग पेट्रोल पंप की मशीन तक नहीं पहुंची, वरना और भी बड़ी घटना हो सकती थी।

तिल्दा पुलिस थाना प्रभारी शरद चंद्रा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते एक युवक अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पहुंचा था। पम्प के कर्मचारियों ने उसकी बाइक में पेट्रोल भरा, उसके बाद बाइक स्टार्ट करते समय उसमें स्पार्क हुआ, जिससे बाइक में आग लग गई। बाइक सवार युवक घबराकर वहां से दूर चला गया। वहीं देखते ही देखते बाइक की टंकी में ब्लास्ट हो गया, जिससे आग ने भयावह रूप ले लिया। इस दौरान कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाते हुए पेट्रोल पंप में मौजूद 12 फायर सेफ्टी की मदद से आग पर काबू पाया लिया।

पेट्रोल पंप के संचालक रोहित गिन्दलानी ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार युवक दुर्गा प्रसाद बाजपेई पेमेंट देने के लिए एटीएम कार्ड निकाल रहा था। तभी उसकी होंडा कंपनी की बाइक के स्पार्क प्लग से चिंगारी निकली और देखते ही देखते गाड़ी के फ्यूल पाइप तक पहुंच गई। इस घटना को देखते ही मोटरसाइकिल चालक कूदकर वहां से दूर भाग गया। बताया जाता है कि फ्यूल पाइप में आग लगने की वजह से बाइक का फ्यूल टैंक ब्लास्ट हो गया। बाइक के ब्लास्ट होने के कारण पेट्रोल पंप में भी आग लग गई और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, अगर थोड़ी देर हो जाती तो आग पेट्रोल पंप की मशीन तक पहुंच जाता और बड़ी घटना हो सकती थी।