पैरालिटिक अटैक के बाद ICU में भर्ती हुए टीवी ऐक्टर आशीष रॉय

पैरालिटिक अटैक के बाद ICU में भर्ती हुए टीवी ऐक्टर आशीष रॉय

मशहूर टीवी ऐक्टर आशीष रॉय को सोमवार की सुबह आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर है कि पैरालिटिक अटैक के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्हें जुहू के एक अस्पताल में आइसीयू में भर्ती कराया गया है। राइटर विंता नंदा ने सोमवार को फेसबुक पर यह जानकारी दी।

सोमवार सुबह विंता नंदा ने फेसबुक पर आशीष के अस्पताल में ऐडमिट होने की बात कही। विंता ने लिखा, प्रमिता मुखर्जी ने उन्हें बताया है कि आशीष रॉय अस्पताल में हैं। क्या किसी के पास उनके परिवार का नंबर है? प्लीज प्रमिता से संपर्क कर लें।
इस पोस्ट के कॉमेंन्ट में ऐक्टर अमित बह्ल ने बताया कि शरीर के बाएं हिस्से में लकवा मारने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्हें भर्ती कर लिया गया है और इलाज शुरू हो चुका है। उम्मीद है कि सब ठीक हो जाएगा।

बता दें कि आशीष रॉय मशहूर टीवी शो 'ससुराल सिमर का' में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा वह 'बनेगी अपनी बात', 'यस बॉस', 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' और मेरे अंगने में जैसे सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं।