पैरिस में धमाका, एक बेकरी बुरी तरह से बर्बाद, कई के जख्मी होने की खबर

पैरिस में धमाका, एक बेकरी बुरी तरह से बर्बाद, कई के जख्मी होने की खबर

पैरिस 
फ्रांस की राजधानी एक बार फिर बम धमाके से दहल गई है। सेंट्रल पैरिस में एक बेकरी के पास जोरदार धमाके की खबर आ रही है, जिसमें बेकरी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस धमाके में अब तक कई लोगों के घायल होने की खबर है, हालांकि कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की बिल्डिंग के शीशे भी टूट गए। शुरुआती जांच में गैस लीक होने की बात सामने आ रही है। 


वीकेंड का दिन होने के कारण पैरिस की सड़कों पर काफी लोग घर से बाहर निकलते हैं। बेकरी के पास जोरदार धमाका सुनाई दिया। फिलहाल पुलिस ने धमाके की पुष्टि की है और राहत और बचाव कार्य शुरू है। एक बिल्डिंग में से महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आसपास के घरों से भी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। 

पिछले कुछ वर्ष में फ्रांस के कई शहरों को आतंकी धमाकों का शिकार होना पड़ा है। पैरिस और नीस शहर में हुए धमाकों में कई लोगों की जान गई थी। पैरिस में पत्रिका शार्ली हेब्दो के दफ्तर पर हुए हमले की निंदा वैश्विक स्तर पर की गई थी।