पॉप स्टार्स के एक जैसा दिखने से साउथ कोरिया चिंतित, गाइडलाइंस पर जनता नाराज
हॉन्ग कॉन्ग
अकसर उत्तर कोरिया से बिगड़े रिश्तों को लेकर तनाव में रहनेवाला साउथ कोरिया इन दिनों अजब परेशानी का सामना कर रहा है। यह नई परेशानी है वहां बढ़ता पॉप कल्चर का प्रभाव। सरकार ने इसे दबाने की कोशिश तो की लेकिन विफल रही। इतना ही नहीं मंत्रालय को लोगों से माफी तक मांगनी पड़ी। दरअसल, साउथ कोरिया में 'के-पॉप' कल्चर से यूथ काफी प्रभावित हो रहा है। जिसे देखकर वे उनके जैसा दिखने की कोशिश में कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करते हैं और प्लास्टिक सर्जरी तक करवाने से पीछे नहीं हटते।
इसपर कोरिया सरकार के लैंगिक समानता मंत्रालय ने ऐसे दिशानिर्देश जारी किए जिससे एक जैसे दिखनेवाले पॉपस्टार कम दिखें। मंत्रालय ने लिखा था कि सभी सिंगर्स एक जैसे लगते हैं। सभी पतले होते हैं, एक जैसा मेकअप करते हैं और कम कपड़े पहनते हैं। क्या सभी जुड़वा हैं?
मंत्रालय का तर्क था कि एक जैसा दिखना सुंदरता के पैमानों को कमजोर कर देगा। उन्होंने कहा कि इससे असमानताएं और लिंगभेदी चीजें और बढ़ रही हैं। इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कहा था कि एक जैसे दिखनेवाले लोगों को एक ही शो में कम रखा जाए।