विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों को मुख्यधारा से जोड़ने की बड़ी पहल
रायपुर, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश के दूरदराज, आदिवासी एवं पिछड़े इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ने और इन क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री जन-मन योजना के तहत उन गांवों और बस्तियों को प्राथमिकता दी जा रही है, जहां सड़क, संपर्क, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव रहा है।
इसी कड़ी में जशपुर जिले के बंदकोना ग्राम में मुख्य मार्ग से बस्ती तक 1.7 किमी लंबी सड़क का निर्माण पूरा किया गया है। 1.23 करोड़ रुपए की लागत से बनी यह सड़क पहाड़ी कोरवा और अन्य ग्रामीण परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। गांव की कुल जनसंख्या 115 है, और अब यह बस्ती सुगमता से मुख्यधारा से जुड़ चुकी है।
सड़क निर्माण के बाद ग्रामीण अब आसानी से बाजार, अस्पताल, स्कूल, आंगनबाड़ी, सोसाइटी और ग्राम पंचायत तक पहुंच पा रहे हैं। एम्बुलेंस एवं मालवाहक वाहन भी सीधे बस्ती तक पहुंच रहे हैं, जिससे आपातकालीन सेवाओं और दैनिक आवश्यकताओं की उपलब्धता में तेजी आई है। बिजली और पानी जैसी आवश्यक सुविधाएं भी लगातार उपलब्ध कराई जा रही हैं।
ग्रामीणों ने इस महत्वपूर्ण विकास कार्य के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि वर्षों से जिस सुविधा का इंतजार था, वह जन-मन योजना के माध्यम से अब साकार हो रही है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जन-मन योजना का मुख्य उद्देश्य दूरस्थ, पहाड़ी, आदिवासी एवं पिछड़े क्षेत्रों को पक्की सड़कों, सुरक्षित आवास, पेयजल, संपर्क एवं अन्य आधारभूत ढांचे से जोड़कर सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देना है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि विकास का लाभ हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और विशेष पिछड़ी जनजातियों सहित सभी ग्रामीण परिवारों का जीवन स्तर बेहतर बने।

bhavtarini.com@gmail.com 
