प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महासमुंद के भाजपा कार्यकर्ताओं से सीधी बात
रायपुर
मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अलग-अलग राज्यों के 5 लोकसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सीधे बात की. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पीएम ने एमपी के बैतूल, सतना, यूपी के मछली शहर, छत्तीसगढ़ के महासमुंद और राजस्थान के राजसमुंद में सीधे कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए विकास के मुद्दे को फोकस किया. इसी कड़ी में पीएम ने छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद जिले के कार्यकर्ताओं से बात की. स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम, कार्यकर्ताओं से सीधे रूबरू होते हुए उनके सवालों का जवाब दिया.
इस दौरान पीएम ने चुनावी एजेंडे के बारे में बताते हुए कहा की भाजपा 3 एजेंडे को लेकर काम करती है- विकास, तेज गति से विकास और सबका विकास, यही भाजपा का एजेंडा रहा है. पीएम आवास योजना के तहत लोगों को मिले पक्का आवास के लिए मौजूद कार्यकर्ता ने पीएम से बात करते हुए धन्यवाद दिया. पीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर लोगों को एकत्र कर योजना के लाभ के बारे में बताने के साथ योजना में कहीं कोई परेशानी नहीं आने देने की जिम्मेदारी भी सौंपी.
देश के प्रधानमंत्री से सीधे-सीधे बात करने को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह और खुशी की लहर है. वो इसे किसी सपने से कम नहीं मान रहे. कार्यक्रम में सांसद चंदूलाल साहू, प्रदेश मंत्री शंकर अग्रवाल, महासमुंद जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, गरियाबंद जिला अध्यक्ष रामकुमार साहू, धमतरी जिला अध्यक्ष रामु रोहरा, विधायक चुन्नीलाल साहू, पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर, संतोष उपाध्याय सहित तीनों जिले के तमाम बड़े भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.