प्राइमरी स्कूल पहुंचे विधायक ने ऐसे दूर की बच्चों की तकलीफ

प्राइमरी स्कूल पहुंचे विधायक ने ऐसे दूर की बच्चों की तकलीफ

ग्वालियर
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के शासकीय स्कूलों की दशा सुधारने और वहां पढ़ने वाले बच्चों की हरसंभव मदद का संकल्प लेने वाले क्षेत्रीय विधायक प्रवीण पाठक आज अचानक कंपू क्षेत्र में स्थित शासकीय प्राथमिक कन्या विद्यालय जवाहर नगर पहुंचे। उन्हें स्कूल में भारी अव्यवस्था मिली । जिसपर उन्होंने नाराजगी जताई। विधायक पाठक ने गर्मी में बैठे बच्चों को देखकर हेड मिस्ट्रेस के कमरे का पंखा निकलवाया और बच्चों के क्लास में लगवाया ।

ग्वालियर दक्षिण विधायक आज अचानक शासकीय प्राथमिक कन्या विद्यालय जवाहर नगर कंपू पहुंच गए। विधायक को अचानक देखकर विद्यालय स्टाफ चौंक गया। श्री पाठक ने जब विद्यालय का निरीक्षण शुरू किया तो क्लास रूम में बिना पंखे के गर्मी में बैठे बच्चों को देखकर वे भड़क गए। उन्होंने देखा कि हेड मिस्ट्रेस श्रीमती सुधा राठौर के कक्ष में तो पंखा लगा था लेकिन बच्चे गर्मी में पढ़ रहे थे। विधायक ने जब बच्चों से बात की तो बच्चों ने बताया कि वे बहुत दिन से गर्मीं में पढ़ रहे हैं । विधायक पाठक जब अन्दर की तरफ गए तो वहां दो कमरों में ताला लगा दिखा। विधायक ने जब ताला खुलवाया तो वहां किताबें,स्टेशनरी और दो पैक पंखे धूल खाते मिले। उन्होंने इसे लेकर मेडम से नाराजगी जताई तो वे कोई जवाब नहीं दे पाई। नाराज विधायक ने तत्काल मौके पर इलेक्ट्रिशियन को बुलाया और हेड मिस्ट्रेस के कक्ष का पंखा निकालकर क्लास रूम में लगवा दिया।  

विधायक जब आगे बढे तो उन्हें टॉयलेट, सोलर पैनल बंद मिले। विधायक श्री पाठक ने जब हेड मिस्ट्रेस से अव्यवस्थाओं के बारे में सवाल किये तो वो कुछ जवाब नहीं दे पाई। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी संजीव शर्मा को फोन लगाया और मौके पर पहुँचने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी कलेक्टर के साथ मीटिंग में थे उन्होंने अपनी जगह तत्काल बीआरसी एसके राजपूत को भेजा। श्री पाठक ने  बीआरसी से नाराजगी जताते हुए व्यवस्थाएं तत्काल सुधारने के निर्देश दिए। श्री पाठक करीब एक घंटे तक विद्यालय में रहे उन्होंने बच्चों के बीच बैठकर उनसे समस्याएं पूछी। उन्होंने बच्चों से कहा कि आगे से उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी।