प्रेक्षक, उम्मीदवारों और राजनैतिक दलों की मौजूदगी में किया गया 

प्रेक्षक, उम्मीदवारों और राजनैतिक दलों की मौजूदगी में किया गया 

जबलपुर
 लोकसभा चुनाव के तहत मतदान के लिए तैयार की गई ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखने एमएलबी स्कूल भवन में विधानसभावार बनाये गये स्ट्राँग रूमों को आज शाम निर्वाचन आयोग की प्रेक्षक श्रीमती व्ही. अमुथ्थावल्ली, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों तथा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की मौजूदगी में सील किया गया। 

 इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना, आठों विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद थे।  स्ट्राँग रूम को सामग्री वितरण के दिन 28 अप्रैल की सुबह 4 बजे प्रेक्षकों, उम्मीदवारों और राजनैतिक दलों की मौजूदगी में खोला जायेगा।  स्ट्राँग रूम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है साथ ही सीसीटीव्ही कैमरे से भी नजर रखी जा रही है।