अखिलेश यादव की सभा से पहले सपा प्रत्याशी अनुभा मुंजारे गिरफ्तार
बालाघाट
मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ रही समवाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है| बालाघाट में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सभा से पहले ही सपा प्रतयाशी अनुभा मुंजारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तार से सपा समर्थकों में आक्रोश है, समर्थक थाने के बाहर पहुंच गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन पर आरोप लगाया है कि चुनाव में हार के डर से उन्होंने पुलिस कार्रवाई कराई है।
पुलिस के अनुसार सपा प्रतयाशी अनुभा मुंजारे के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 2013 चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामलों में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी कोर्ट से जामानत होगी। मुंजारे शहर में ईद मिलादुनबी के जुलूस का स्वागत करने काली पुतली चौक पहुंची थी| जहां अनुभा मुंजारे को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया|
यह मामला कोर्ट में चल रहा था कोर्ट ने 16 नवम्बर को वारंट जारी किया, जिसके चलते अनुभा मुंजारे को धारा ipc की धारा 188 के तहत आज गिरफ्तार किया गया| वही दूसरी तरफ अनुभा के पति कंकर मुंजारे बालाघाट जिले के बैहर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी है और आज ही लालबर्रा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधयक्ष अखिलेश यादव की आमसभा भी है। अखिलेश की सभा से पहले ही मुंजारे की गिरफ्तार पर समर्थक नाराज है| वहीं अनुभा मुंजारे ने इस कार्रवाई पर गौरीशंकर बिसेन पर सीधा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मुझे पांच साल में क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया, 2013 के मामले में अब गिरफ्तारी होना मेरे खिलाफ साजिश का परिणाम है।