प्रेरणा योजना के दो हितग्राहियों को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे सम्मानित

सीहोर
राष्ट्रीय जनसंख्या स्थिरता कोष के माध्यम से संचालित प्रेरणा योजना के अंतर्गत सीहोर जिले के दो हितग्राही दंपत्तियों को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली द्वारा विश्व जनसंख्या स्थिरता दिवस पर 11 जुलाई को दिल्ली में आयोजित बधाई समारोह में सम्मानित किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने समारोह में शामिल होने के लिए दोंनों दंपत्तियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ आनंद शर्मा ने जानकारी दी कि योजना के अंतर्गत श्रीमती रीना पति श्री श्यामलाल माहेश्वरी जिन्हें 15 हजार रूपए तथा श्रीमती बबीता पति श्री रमेश सूर्यवंशी को 17 हजार रूपए प्रेरणा योजना के अंतर्गत स्वीकृत कर प्रदान किया जा चुका है। उक्त दोनों दंपत्ति को नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
ज्ञात हो जनसंख्या स्थिरता कोष द्वारा संचालित प्रेरणा योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले ऐसे दंपति जिसमें विवाह के समय लड़की की आयु 19 वर्ष तथा प्रथम बच्चा विवाह के दो वर्ष उपरांत जन्मा हो। विवाह पंजीयन का प्रमाण पत्र पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा जारी किया जाता है। हितग्राही दंपत्ति के यदि दो बच्चे है तो दोनों बच्चों के जन्म के बीच तीन साल का अंतर हो,दुसरे बच्चे के उपरांत 1 वर्ष के भीतर स्थायी साधन महिला अथवा पुरूष नसबंदी की होना चाहिए ।
भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों में विवाह वर्ष 2011 के उपरांत होने वाले हितग्राहियों को ही प्रेरणा योजना में नवीन हितग्राहियों को शामिल जाएगा। डॉ आनंद शर्मा ने जानकारी दी कि योजना के अंतर्गत दंपत्ति के एक बालक होने पर 10 हजार रूपए,एक बालिका होने पर 12 हजार रूपए, बालकों की संख्या दो होने पर 15 हजार रूपए,बालिकाओं की संख्या दो होने पर 19 हजार रूपए तथा एक बालक और एक बालिका होने पर 17 हजार रूपए के पुरस्कार की राशि भारत सरकार की स्वीकृति उपरांत हितग्राहियों के खाते में जमा की जाती है।