प्रोटेम स्पीकर के लिहाज छिंदवाड़ा क्यों अहम है
छिंदवाड़ा जिले की झोली में राजनैतिक उपहारों का मिलना लागतार जारी है इससे प्रदेश क्या पूरे देश मे छिंदवाड़ा जिला राजनैतिक रूप से अहम हो गया है सांसद कमलनाथ का लगातार नौंवी बार के सांसद है और इसी के चलते मोदी सरकार ने उन्हें लोकसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया था और फिर आज कमलनाथ सरकार की विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में छिन्दवाड़ा विधायक दीपक सक्सेना ने आज शपथ ली
छिन्दवाड़ा जिले को लगातार नौ चुनाव जीतने वाला सांसद मिला उसके बाद हाल जिले के सांसद को कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया और फिर उनके नेतृत्व में पार्टी चुनाव लड़ी और विजय हासिल हुई पार्टी ने छिंदवाड़ा के सांसद को प्रदेश के मुखिया के रूप में नवाजा ,
छिंदवाड़ा को उपहारों रूपी सौगातों का सिलसिला यही नही थम और आज चौथी बार के छिन्दवाड़ा विधायक दीपक सक्सेना को विधान सभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया।
जिला गौरान्वित महसूस कर रहा है।