फिर लौटेगा ठंड का दौर, जानिए कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

फिर लौटेगा ठंड का दौर, जानिए कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

ठंड के तीखे तेवर फिर लोगों को परेशान करेंगे. मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को दिन में ठंड में थोड़ी राहत के बाद लोगों को फिर कॉल्ड वेव्स से दो चार होना पड़ेगा.

मौसम विभाग का कहना है कि दिन के पारे में भले बढ़ोतरी हो लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी और राजधानी भोपाल समेत उत्तरी मध्यप्रदेश के कई जिलों में शीतलहर भी परेशान करेगी. मौसम विभाग ने ये भी अनुमान जताया है कि रविवार के बाद बारिश और ओले में कमी आएगी.

वहीं मिनिमम टेम्प्रेचर की बात करें तो भोपाल में जहां पारा शनिवार के मुकाबले साढे तीन डिग्री गिरकर 7.5 दर्ज किया गया वहीं जबलपुर में पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में करीब तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और पारा 11.7 डिग्री पर पहुंच गया. इंदौर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री दर्ज किया गया.

  • एमपी में न्यूनतम पारे में फिर गिरावट दर्ज की गयी है
  • एमपी में शनिवार के मुकाबले रविवार न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई
  • रविवार प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलो में जहां पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ
  • वहीं श्योपुर में पारा सबसे कम 3 डिग्री दर्ज किया गया
  • श्योपुर, रतलाम, सागर और धार में पारा सामान्य से करीब 6 डिग्री कम
  • कॉल्ड वेव ने श्योपुर, रतलाम और धार के लोगों को परेशान किया