फिल्म के नए गाने ‘स्पीकर फट जाए’ का पोस्टर किया गया रिलीज, कल आएगा गाना

फिल्म के नए गाने ‘स्पीकर फट जाए’ का पोस्टर किया गया रिलीज, कल आएगा गाना

मुंबई 
अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘टोटल धमाल’ के प्रमोशन में बिजी हैं. अजय इस फिल्म को सोशल मीडिया के जरिए भी प्रमोट कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म के कुछ पोस्टर्स जारी किए गए थे जिसके बाद इसका टीजर आया और फिर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया. अब जल्द ही एक और गाना रिलीज होने वाला है, जिसकी जानकारी अजय देवगन ने खुद ही सोशल मीडिया पर दी है.

‘टोटल धमाल’ जल्द ही रिलीज होने वाली है लेकिन फिल्म के रिलीज से पहले इसका प्रमोशन जोरों-शोरों से चल रहा है. हाल ही में फिल्म का एक गाना ‘मुंगड़ा’ रिलीज किया गया था और अब एक और गाना ‘स्पीकर फट जाए’ मंगलवार को रिलीज किया जाएगा. अजय देवगन ने खुद इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है. अजय ने इस गाने का एक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘हमारा अगला गाना #SpeakerPhatJaaye कल बाहर! 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इंदर कुमार के निर्देशन में बनी ये फिल्म 22 फरवरी को रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, संजय मिश्रा, जावेद जाफरी और रितेश देशमुख जैसे सितारे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.