फैशन आइटम्स जो आपको देंगे सेक्सी लुक

फैशन आइटम्स जो आपको देंगे सेक्सी लुक


सेक्सी लुक के लिए लड़कियां क्या-क्या नहीं करतीं। महंगे ब्रैंड्स में इन्वेस्ट करने से लेकर फैशन मैगजीन को फॉलो करने तक को वह आपनी आदत में शुमार कर लेती हैं। लेकिन खुद को सेक्सी लुक देने के लिए आपकी वॉरड्रोब में बस कुछ फैशन आइटम्स का होना जरूरी है, और अगर ये चीजें आपके पास नहीं हैं तो फिर शॉपिंग के लिए तैयार हो जाइए।

ऑफ शोल्डर ड्रेस ऐंड टॉप्स
ऑफ शोल्डर ड्रेस और टॉप्स आपकी नेक से लेकर शोल्डर्स को सेक्सी अपील देते हैं। इससे आप स्टाइलिश लगने के साथ ही काफी हॉट भी नजर आएंगी। बालों को स्लीक स्टाइल में पीछे रखें या जूड़ा व पोनी टेल बनाएं ताकि ऑफ शोल्डर का पूरा लुक दिखाई दे।

लेसी ड्रेस
लेसी ड्रेस काफी सेक्सी लगती है। इसमें से दिखती स्किन काफी टीज करती है। लेस न सिर्फ ड्रेस को सेक्सी लुक देती है बल्कि उसकी खूबसूरती भी बढ़ा देती है।

क्रॉप टॉप
कैजुअल लुक वाला क्रॉप टॉप आपकी बैली को टीज करता हुआ दिखाता है। यह आपको सेक्सी लुक देता है। क्रॉप टॉप के साथ आप चाहे तो जींस या फिर स्कर्ट भी पहन सकती हैं।

चोकर
आजकल चोकर का फैशन है। यह आपको गुड गर्ल की इमेज से बाहर निकालेगा और सेक्सी लुक देगा। चोकर के बाजार में कई ऑप्शन्स मौजूद हैं आप अपने मुताबिक कोई सा भी स्टाइल सिलेक्ट कर सकती हैं।