Xiaomi लाया Mi wireless charger, Power bank और Car charger, कीमत 1050 रुपये से शुरू
Xiaomi ने आज चीन में अपने तीन नए स्मार्टफोन के अलावा 3 नए वायरलेस चार्जिंग अक्सेसरीज भी लॉन्च किए हैं। खास बात यह है कि कंपनी के वायरलेस चार्जर से शाओमी के डिवाइस तो चार्ज होंगे ही, साथ ही वे सारे डिवाइस भी चार्ज होंगे जो Qi वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट करते हैं।
Xiaomi 20W Mi Wireless Charger
शाओमी का यह नया वायरलेस चार्जर Mi MIX 3 के साथ मिलने वाले चार्जर का अपग्रेडेड वर्जन है। हालांकि यह 27W पावर इनपुट और 20W पावर आउटपुट को सपॉर्ट करता है, जिसकी वजह से महज 1 घंटे में Mi 9 फोन फुल चार्ज हो जाता है। ड्यूल कूलिंग सिस्टम के लिए इसमें एक साइलेंट फैन और हीट सिंक भी दिया गया है। यह चार्जर सिर्फ वाइट कलर में पेश किया गया है जिसकी कीमत 99 चीनी युआन (करीब 1,050 रुपये) है।
Xiaomi 20W Mi Wireless Car Charger
कंपनी ने आज एक वायरलेस कार चार्जर भी लॉन्च किया है। यह 20W वायरलेस फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करता है। कार चार्जर में 27W का पावर इनपुट दिया गया है। इस चार्जर की सबसे बड़ी खासियत है इसका मोटराइज्ड क्लैम्प, जिसके जरिए जैसे ही यूजर चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन उठाता है, यह खुद-ब-खुद खुल जाता है। इसकी कीमत 169 चीनी युआन (करीब 1,800 रुपये) है।
Xiaomi Mi 10,000mAh Wireless Power Bank
डेस्कटॉप और कार वायरलेस चार्जर के अलावा कंपनी ने एक वायरलेस पावर बैंक भी लॉन्च किया है। Mi का 10000mAh वाला वायरलेस पावरबैंक चार्जर ब्लैक कलर में पेश किया गया है। यह 10W वायरलेस टेक्नॉलजी सपॉर्ट करता है। इस डिवाइस में कंपनी ने वायर चार्जिंग के लिए दो पोर्ट भी दे रखे हैं। इसकी कीमत 149 चीनी युआन (करीब 1,600 रुपये)