फोन पर किया था सृष्टि रोडे ने ब्रेकअप, पहली बार EX बाॅयफ्रेंड मनीष ने बताई आपबीती

मुंबई
रियलिटी शो 'बिग बाॅस 12' की कंटेस्टेंस सृष्टि रोडे ने बीते साल मंगेतर मनीष नागदेव से ब्रेकअप हो गया था। मनीष और सृष्टि ने इसे आपसी सहमती से लिया गया फैसला बताया था। अब मनीष ने सोशल मीडिया पर एक इमोशन लेटर लिखकर ब्रेकअप की सच्चाई बताई है। मनीष नागदेव ने सोशल मीडिया पर 6 पन्नों का लेटर पोस्ट किया है। लेटर में मनीष नागदेव ने लिखा है- जो होना था, वह हो चुका है।
सभी को अपने सवालों का जवाब मिल गया है। मनीष ने आगे लिखा- सृष्टि ने मुझे धोखा दिया है। उसने मेरी फीलिंग्स के साथ खेला है। पिछली बार प्यार में लिखा था, इस बार होश में लिख रहा हूं। हमारे चार साल के रिश्ते को उसने खत्म भी सही तरह से नहीं किया था। मैं इस रिश्ते में जिंदगी, परिवार और पर्सनल करियर हर तरह से समर्पित था।
मनीष ने इस ओपन लेटर में लिखा- सृष्टि ने एक फोन कॉल में ब्रेकअप किया था। मैंने उससे पूछा कि क्या हम दोनों आमने-सामने बात कर सकते हैं। इसके जवाब में उसने कहा कि मैं अपने करियर के सबसे अच्छे दौर में हूं। ऐसे में मैं इस रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहती हूं।
मनीष ने लिखा -जब सृष्टि 'बिग बॉस' के घर के अन्दर थी तो मैंने उसका सोशल मीडिया अकाउंट संभाला। इसके अलावा मीडिया को संभाला, उनका प्रचार किया, पीआर देखा। जब भी उस पर कोई आरोप लगाता तो मैं हमेशा उसका बचाव करता। इन सब के बावजूद भी मेरी मेहनत, नेटवर्क और कनेक्शन का इस्तेमाल उसने अपनी सफलता के लिए किया।
मनीष के इस पोस्ट में कई सेलेब्स ने सपोर्ट किया है। बिग बॉस 10 के विनर मनवीर गुर्जर ने लिखा- 'टच कर दिया'। इसे कहते हैं करारा जवाब। वहीं, दिव्यांका त्रिपाठी ने लिखा- 'वो हमेशा उनके साथ हैं।' काम्या पंजाबी ने लिखा- 'अपने दिल की बात सबके सामने रखना जरूरी है।'