बंदूक की नोक पर लूट, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बेमेतरा
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा के नवागढ़ में मुगेली रोड पर संचालित पेट्रोल पंप से दो बदमाशों ने 3 लाख रुपये की लूट की है. पूरा मामला बुधवार देर रात का है. बाइक सवार दो युवकों ने बदूंक की नोक पर लूट की है. देर रात से ही नवागढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा कि बदमाशों ने दीगर मुंगेली जिला में भी लूट की है. मुंगेली में आरोपियों ने 25 हजार रुपये और दो मोबाइलफोन लूटा है.
बेमेतरा के नवागढ़ थाना के प्रणम पेट्रोल पम्प गांगपुर मे बीती रात बंदूक अड़ाकर लूटेरों ने 3 लाख लूटा. बताया गया कि रात करीबन 11 बजे ऑफिस के दरवाजे का कांच को तोड़ कर दो लोग अंदर घूसे और सोये हालत मे ही कर्मचारी को रस्सी से बांध दिये. आरोपियों में एक आदमी अपने चेहरा को ढका हुआ था एवं दूसरे का चेहरा खुला था. बताया जा रहा है कि एक आरोपी ने पंप कर्मी के कनपटी में बंदूक टिका दिया और चाबी मंगने लगा.
आरोपियों ने करीब 3 लाख 20 हजार रुपये की लूट की है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी हरियाणवी में आपस में बात कर रहे थे. प्रार्थी लवबंद गोश्वामी पिता भूपेंद्र गोश्वामी 23 साल सा. प्रणम पेट्रोलपंप नवागढ की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.