कलेक्टर ने दी विधानसभावार मतदान प्रतिशत की जानकारी

बेमेतरा  
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महादेव कावरे ने आज गुरूवार को अपरान्ह में मीडिया के साथियों को विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत मतदान प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 6 लाख 80 हजार 741 मतदाताओं में से 5 लाख 29 हजार 480 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें साजा विधानसभा के अंतर्गत धमधा विकासखंड के 99 मतदान केन्द्र भी शामिल है, इसी तरह बेमेतरा विधानसभा के 22 मतदान केन्द्र दुर्ग जिले में शामिल है। कलेक्टर ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत जिले में 77.88 प्रतिशत मतदान हुआ। 

जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत कुल 850 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल मतदाता दो लाख 24 हजार 328 में से एक लाख 84 हजार 530 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें पुरूष 93 हजार 277 एवं महिला 91 हजार 253 शामिल है। पुरूष- 82.17 प्रतिशत, महिला- 83.61 प्रतिशत, इस प्रकार वि.स. क्षेत्र का कुल मतदान प्रतिशत 82.26 रहा। बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल मतदाता दो लाख 19 हजार 383 में से एक लाख 71 हजार 975 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें पुरूष 86 हजार 917 एवं महिला 85 हजार 058 शामिल है। पुरूष- 79.04 प्रतिशत, महिला- 77.73 प्रतिशत, कुल मतदान प्रतिशत - 78.39 रहा। जिलाधीश ने बताया कि नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल मतदाता दो लाख 37 हजार 030 है, इनमें एक लाख 72 हजार 975 मतदाताओं ने वोट डाले। इनमें 88 हजार 358 पुरूष एवं 84 हजार 617 महिला शामिल है। पुरूष - 73.40 प्रतिशत, महिला - 72.53 प्रतिशत, वि.स. क्षेत्र नवागढ़ का कुल मतदान का प्रतिशत 72.98 रहा। साजा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 285 मतदान केन्द्र बनाए गए थे, इनमें 99 मतदान केन्द्र दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड में शामिल है। बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 267 बूथ जिसमें 22 मतदान केन्द्र दुर्ग जिले में समाहित है। नवागढ़ वि.स. क्षेत्र के अंतर्गत 298 बूथ स्थापित किए गए थे। जिले के 85 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग की गई। जो भारत निर्वाचन आयोग, छ.ग. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से जुड़ा रहा।

जिलाधीश ने 11 दिसम्बर को होने वाली मतगणना के संबंध में बताया कि अभ्यर्थी एवं उनके एजेण्ट एवं मीडिया प्रतिनिधि कृषि उपज मंडी में दुर्ग मार्ग के गेट से प्रवेश करेंगे। इसी तरह शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए किसान उपभोक्ता बाजार का गेट से प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना दिवस के पूर्व संबंधितजनों को फोटोयुक्त प्रवेश पत्र जारी होगा। वे ही स्ट्रांग रूम परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। कलेक्टर ने बताया कि जिले में 2945 डाक मतपत्र जारी हुए थे, इनमें 1254 डाक मतपत्र जमा हुए है। सर्विस वोटर 135 जारी हुआ था, जिसमें ई-पोस्टल बैलेट दो जमा हुआ है। डाक मतपत्र 11 दिसम्बर को मतगणना के एक मिनट पहले तक भी जमा कर सकते है। डाक मतपत्रों की गिनती पहले की जाएगी इसके पश्चात ई.व्ही.एम. मशीन की गणना होगी। प्रत्येक विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। ई.व्ही.एम. को लाने ले जाने के लिए ई-रिक्शा का उपयोग किया जायेगा। चालक को फोटोयुक्त पास जारी किया जायेगा। संपत्ति विरूपण के अंतर्गत तीन मामले दर्ज किए गए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री एच.आर. मनहर ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान नांदघाट जांच चैकी के अंतर्गत 80 हजार, मारो के अंतर्गत एक लाख 45 हजार रूपए एवं खंडसरा के अंतर्गत 2 लाख रूपए की नगद राशि जप्त की गई थी। इस राशि का चुनाव प्रचार से कोई संबंध नहीं रहा, वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने पर एक सप्ताह के भीतर संबंधित को वापस कर दी जाएगी। कलेक्टर एवं एस.एस.पी. ने विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न होने पर आम नागरिकों, पिं्रट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।   

चुनाव प्रक्रिया के दौरान तीन कर्मचारी निलंबित -वि.स. चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिले में अब तक तीन कर्मचारी निलंबित हुए है एवं एक पीठासीन अधिकारी को शोकॉज नोटिस जारी किया। इनमें साजा तहसील के पटवारी हल्का -केहका लखन लाल साहू, नायब नाजिर साजा शरद वर्मा एवं पंचायत सचिव कृपाराम साहू को निलंबित किया गया। शासकीय हाईस्कूल ठेलका, तहसील थानखम्हरिया में पदस्थ व्याख्याता विदेशीराम ठाकुर जिनकी ड्यूटी नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केन्द्र कुरा में पीठासीन अधिकारी के रूप में लगाई गई थी। मतदान दिवस के दिन लापरवाही बरतने के कारण उन्हें शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। पत्रकार वार्ता के दौरान जिला पंचायत के सी.ई.ओ. एस. आलोक, ए.डी.एम. एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.एस. मंडावी, रिटर्निंग आफिसर साजा- उमाशंकर साहू, नवागढ़ - डी.एस. उइके उपस्थित थे।