‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग अब उत्तर प्रदेश में नहीं होगी

एक्टर अक्षय कुमार जनवरी से जैसलमेर में अपनी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग कर रहे हैं। मेकर्स इस शहर से इतने प्रभावित हो गए कि उन्होंने अपने शूटिंग शेड्यूल में बदलाव कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बैकड्रॉप उत्तर प्रदेश का है, लेकिन मेकर्स इसकी शूटिंग जैसलमेर में ही करना चाहते हैं। खबरों के मुताबिक, फिल्म में जयपुर सिटी को उत्तर प्रदेश की तरह दिखाया जाएगा। फिल्म फरहद सामजी के निर्देशन में बन रही है। अक्षय इसमें गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे, जो एक एक्टर बनना चाहता है। वहीं कृति सैनन जर्नलिस्ट के रोल में होंगी, जो एर डायरेक्टर बनना चाहती है। इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और अरशद वारसी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 26 जनवरी 2022 के आसपास इस फिल्म के रिलीज होने की उम्मीद है।