बच्चों और महिलाओं को सुपोषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें स्वस्य भारत प्रेरक

बच्चों और महिलाओं को सुपोषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें स्वस्य भारत प्रेरक

भोपाल
मध्यप्रदेश में महिला बाल विकास आयुक्त डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने कहा है कि बच्चों और महिलाओं को स्वस्थ सुपोषित करने के लिये स्वस्य भारत के प्रेरक जन-जागरूकता के माध्यम से महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं। डॉ. भार्गव प्रदेश में पोषण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिये भारत सरकार द्वारा चयनित जिलों में नियुक्त स्वस्य भारत प्रेरकों को संबंधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी प्रेरक अपने-अपने कार्यक्षेत्र में ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दें। साझा चूल्हा व्यवस्था ठीक है या नहीं, हितग्राही टेक होम राशन समय पर ले जा रहे हैं और उसका सही उपयोग कर रहे हैं या नहीं, यह भी आपको देखना है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण भारत को बदलने का स्वर्णिम मौका मिला है और सबको मिल-जुलकर यह बदलाव लाना है। उन्होंने कहा कि हमेशा सकारात्मक सोच रखें, सभी संबंधित अधिकारियों से समन्वय रखें। यदि कोई समस्या आती है, तो उससे जिला कलेक्टर तथा अन्य अधिकारियों को अवगत करायें, ताकि उसका समय रहते निराकरण किया जा सके।