सीएम कमलनाथ की खुली चेतावनी, ये पुरानी सरकार नहीं जो किसानों पर गोलियां दागे

सीएम कमलनाथ की खुली चेतावनी, ये पुरानी सरकार नहीं जो किसानों पर गोलियां दागे

भोपाल 
मंत्रिमंडल गठन की सरगर्मी के बीच  मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने अफसरों को चेतावनी दी है.शिवराज सरकार पर तंज कसा है और अपनी सरकार के इरादे जताए हैं.

ट्वीट में सीएम कमलनाथ ने लिखा है कि ये पुरानी सरकार नहीं, जहां किसानों के सीने पर गोलियां तक दाग़ी गयीं. उन्होंने आगे लिखा है कि मेरी सभी ज़िम्मेदारों को खुली चेतावनी है कि वो कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने ना दें. किसानों का दमन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

सीएम कमलनाथ ने एक के बाद एक लगातार दो ट्वीट किए. दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा-प्रदेश में यूरिया संकट जल्द ही हल हो जाएगा.किसान भाई परेशान ना हों. सतत प्रयासों से पर्याप्त मात्रा में यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. यूरिया लेने आ रहे किसानों पर लाठियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी.ये कमलनाथ की सरकार है , किसान हितैषी सरकार है.अधिकारी अपनी पुरानी मानसिकता बदलें.

यह पुरानी सरकार नहीं, जहाँ किसानो के सीने पर गोलियाँ तक दाग़ी गयी।क़ानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने ना दे लेकिन किसानो का दमन बर्दाश्त नहीं।मेरी सभी ज़िम्मेदारों को खुली चेतावनी।