बजट के बाद बाजार सुस्त, मामूली बढ़त के साथ सेंसेक्स 36,400 के पार बंद
नई दिल्ली
लोकसभा में कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल देश का अंतरिम बजट पेश किया. पीयूष गोयल ने बजट में किसानों के अकाउंट में पैसे पहुंचाने से लेकर मध्यम वर्ग को टैक्स छूट का ऐलान किया है. आम लोगों से जुड़ी घोषणाओं के बाद शेयर बाजार ने रफ्तार पकड़ ली.ऐलान के कुछ देर बाद ही सेंसेक्स की बढ़त 500 अंक के करीब हो गई है .वहीं निफ्टी की बढ़त भी 130 अंकों से ज्यादा है. वहीं बजट भाषण समाप्त होने के बाद सेंसेक्स की चाल धीमी पड़ गई. सेंसेक्स 2.45 बजे के करीब 36,350 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स शुक्रवार को 212.74 अंक बढ़कर 36,469.43 के स्तर पर जबकि निफ्टी 62.70 अंक चढ़कर 10,893.65 अंक पर बंद हुआ.
इससे पहले शुरुआती भाषण के दौरान शेयर बाजार की चाल में सुस्ती देखने को मिल रही थी. बजट भाषण के 1 घंटे बाद करीब 12.10 बजे सेंसेक्स 120 अंकों की बढ़त के साथ 36, 380 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. वहीं निफ्टी 35 अंकों की बढ़त के साथ 10,865 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.