बजट पर बोले योगी के मंत्री-किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने उठाए हैं कल्याणकारी कदम

बजट पर बोले योगी के मंत्री-किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने उठाए हैं कल्याणकारी कदम

 
देवरिया

उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा है कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने तथा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की दशा सुधारने के लिए कटिबद्ध है। केन्द्र सरकार ने बजट में किसानों और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के हित के लिए कल्याणकारी कदम उठाए हैं।

शाही शनिवार को पत्रकारों से कहा कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की दशा सुधारने के लिये सरकार ने श्रम मानव धन योजना के तहत 3000 हजार रूपये मासिक पेंशन दिये जाने का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि देश के करीब बीस करोड़ से ज्यादा असंगठित मजदूरों को यदि 18 साल तक सौ रूपये जमा करेंगे तो 60 साल के बाद उन्हें 3000 हजार रूपये मासिक पेंशन दी जायेगी। इससे देश के मजदूरों की दशा सुधरेगी।  

उन्होंने कहा कि केन्द्र की सरकार ने देश के अन्नदाताओं के लिए सम्मान निधि योजना के माध्यम से किसानों के लिये स्थायी और टिकाऊ खेती के लिये प्रत्येक वर्ष छह हजार रूपये उनके खातों में जाएगा। इससे किसानों की अनेक बड़ी समस्याओं का समाधान होगा। इस योजना के माध्यम से देश के किसानों के लिये 75 हजार करोड़ रूपये की व्यवस्था की जा रही है। यह योजना एक दिसंबर 2018 से लागू होगी। किसानों के खातों में मार्च में पहली किश्त भी चली जाएगी।