फहीम कराता था शाहरुख से पाकिस्तान के लिए जासूसी, जांच में जुटी ATS

फहीम कराता था शाहरुख से पाकिस्तान के लिए जासूसी, जांच में जुटी ATS

मुरादाबाद
पंजाब में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुए मुरादाबाद के शाहरुख के तार संभल से भी जुड़े होने की खबर आ रही है. इस जासूसी में किसी फहीम नाम के शख्स का भी जिक्र आ रहा है. बताया जा रहा है कि फहीम और उसका भाई कय्यूम पंजाब में कपड़ों का व्यवसाया करते था. फहीम आसपास के लड़कों को साथ पंजाब ले जाया करता था.

फहीम की पत्नी और मां खुद मजदूर हैं. फहीम की मां ने बताया कि वो कुछ दिनों पहले ही पंजाब गया था. मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण पुलिस कुछ भी ज्यादा बताने से इनकार कर रही है.

फिरोजपुर में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला है. जासूसी के आरोप में गिरफ्तार 20 वर्षीय शाहरुख मुरादाबाद में कपड़ों की फेरी लगाता था. शाहरुख ने बताया कि वो अपने पड़ोसी जमील के जरिए संभल के फ़हीम से मिला जिसने उसे पंजाब के फिरोजाबाद भेजा था. फिलहाल यूपी एटीएस भी शाहरुख के संपर्कों की जांच में जुटी हुई है.