5,799 रुपये में खरीद सकते हैं Redmi Note 5 Pro
नई दिल्ली
शाओमी का Redmi Note 5 Pro भारत में काफी पॉपुलर स्मार्टफोन है. हाल ही में कंपनी ने Redmi Note 6 Pro लॉन्च कर दिया है. लेकिन अब भी आप इस डील में अगर Note 5 Pro खरीदते हैं तो आपके लिए अच्छा होगा. ईकॉमर्स वेबसाइट्स पर सेल चल रही है जो 8 दिसंबर तक है.
Redmi Note 5 Pro के दोनों वेरिएंट्स पर छूट मिल रही है. 4GB रैम वेरिएंट और 8GB रैम वेरिएंट पर 2,000 रुपये की छूट मिल रही है. यानी आप इन्हें 12,999 रुपये और 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं. लेकिन आप चाहें तो इसे इससे भी सस्ते में खरीद सकते हैं.
फ्लिपकार्ट पर एक्स्चेंज ऑफर भी मिल रहा है. यानी पुराने स्मार्टफोन को वापस दे कर 7,200 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट ले सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर के बाद Redmi Note 5 Pro के 4GB रैम वेरिएंट को 5,799 रुपये में खरीद सकते हैं. जबकि 6GB रैम वेरिएंट को 7,799 रुपये में खरीद सकते हैं.
बिग शॉपिंग डेज सेल में फ्लिपकार्ट एचडीएफसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर आपको 10% का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा. ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ट यूजर्स को 5% एडिशनल इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा. हालांकि एक लिमिट होती है जो शर्तों में वेबसाइट पर पढ़ पाएंगे.
Xiaomi Redmi Note 5 Pro स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 5 Pro में 5.99 की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है. मेमोरी की बात करें तो इसमें अलग अलग वेरिएंट में अलग मेमोरी ऑप्शन है. 3GB रैम के साथ 32GB मेमोरी, 4GB रैम के साथ 64GB की मेमोरी जबकि 6GB रैम के साथ भी 64GB मेमोरी का ऑप्शन है. इस स्मार्टफोन में क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी मैक्स स्पीड 1.8GHz है.
फोटोग्राफी की बात करें तो Redmi Note 5 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो देखने में iPhone Xजैसा ही लगता है. इसमें एक लेंस 12 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है जबकि दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.0 है. आप इससे 30 फ्रेम प्रति सेकंड से फुल एचडी वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए भी डेडिकेटेड फ्लैश भी दिया गया है