बरौनी और महाराष्ट्र के बांद्रा के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

पटना
बिहार के बरौनी और महाराष्ट्र के बांद्रा टर्मिनल के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि 16 अप्रैल से 28 मई तक प्रत्येक शुक्रवार को ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और पटना के रास्ते चलाई जाएगी।
वहीं, वापसी में यह ट्रेन बरौनी से बांद्रा टर्मिनस के बीच 19 और 26 अप्रैल के अलावा तीन, 10, 17, 24 एवं 31 मई को चलाई जाएगी। दूसरी ट्रेन बांद्रा टर्मिनल से बरौनी के बीच गोरखपुर, बेतिया, मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी। यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनल से बरौनी के बीच 10 अप्रैल से 29 मई तक प्रत्येक शनिवार को जबकि बरौनी से 13 अप्रैल से 1 जून तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी। यह महाराष्ट्र से श्रमिकों को लाने वाली स्पेशल ट्रेन होगी।