बारिश और आसमान में छाए काले बादलों ने बढ़ाई किसानों की परेशानी

कोंडागांव
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में लगातार हो रही बारिश और आसमान में छाए काले बादल ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. ज्यादा बारिश के कारण किसानों के खेत में लगी फसलों में अब कीट का प्रकोप बढ़ गया है. वहीं बीते साल अल्प वर्षा के कारण सूखे की मार झेल चुके किसान इस साल अतिवृष्टि से परेशान हैं.

बता दें कि इस साल किसानों ने अच्छी बारिश की उम्मीद से खेतों में धान की फसल लगाई थी. तब मानसून की शुरुआत में कम बारिश होने के चलते किसान सूखे की आशंका से परेशान थे, लेकिन इस बीच हुई भारी बारिश से किसानों को अच्छी फसल होने की उम्मीद जग गई. वहीं मौसम की बेरुखे मिजाज से किसान अब अपनी फसल को कीट प्रकोप से बर्बाद होते देख रहे हैं.

क्षेत्र के छोटे से किसान बैसाखू राम ने कहा कि लगातार बारिश और आसमान में छाए काले बादल से धान की फसल को नुकसान हो रहा है. किसानों का कहना है कि मौसम के बदले मिजाज के साथ कृषि विभाग ने भी किसानों की ओर से मुंह फेर लिया है.

आलम यह है कि नमी और बदली से धान की फसल में कीड़े लग रहे हैं. पौधे का ग्रोथ नहीं हो पा रहा है. लिहाजा, अब किसान इस बात को लेकर परेशान हैं कि वे अपनी फसलों को बचाए कैसे ?