बालोद जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर नामांकन शुक्रवार से, सभी तैयारियां पूरी
बालोद
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 26 अक्टूबर से होने वाले नामांकन और अन्य प्रक्रिया को लेकर बालोद जिला मुख्यालय के संयुक्त जिला कार्यालय भवन में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यालय परिसर में कई स्थानों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं. वहीं जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग कक्ष में नामांकन फॉर्म जमा करने की व्यवस्था की गई है. जिला कार्यालय के बाहर भी बैरिकेड्स लगाए गए हैं, ताकि नामांकन भरने वाले प्रत्याशियों के साथ आने वाली भीड़ को 100 मीटर दूर ही रोका जा सके.
जिला निर्वाचन अधिकारी किरण कौशल की मानें तो संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के बाहर 100 मीटर दायरे के अंदर तीन से ज्यादा वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. साथ ही एक वाहन में चालक समेत चार लोगों को ही अनुमति दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि नामांकन भरने आने वाले प्रत्याशियों के साथ रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रत्याशी के अलावा चार अन्य लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. इस चुनावी कार्य में आचार संहिता का किसी भी तरह का उल्लंघन न हो, इस बात का खास ध्यान रखते हुए यहां नामांकन भरने और अन्य प्रक्रिया के लिए तगड़ी व्यवस्था की गई है.