आचार संहिता के पेंच में फंसी 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं, नहीं हुई तारीखों की घोषणा

आचार संहिता के पेंच में फंसी 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं, नहीं हुई तारीखों की घोषणा

रायपुर 
छत्तीसगढ़ में चुनाव का असर बोर्ड परीक्षाओं पर भी पड़ा है. चुनावी आचार संहिता की वजह से माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी नहीं किया है. 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों को परीक्षा के टाइम टेबल का इंतज़ार है, ताकी वे तय समय पर अपनी तैयारी पूरी कर सके. लेकिन इस बार बोर्ड का टाइम टेबल चुनावी आचार संहिता की पेंच में फंसा नजर आ रहा है. क्योंकि बोर्ड के सदस्य मनोनित होते हैं और ऐसे में आचार संहिता के चलते बोर्ड में अब तक परीक्षा समिति की बैठक तक नहीं हो पायी है, जिसकी वजह से टाइम टेबल अब तक तय नहीं हुआ है. बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा स्कोर करने के लिए टाइम मैनेजमेंट जरूरी है और परीक्षा में शामिल होने वाला हर छात्र बोर्ड के टाइम टेबल के आधार पर पढ़ाई का टाइम सेट कर पाता है. लेकिन इस बार छात्र ये तय ही नहीं कर पा रहे है कि कब-कौन सा विषय पढ़ा जाए.

छत्तीसगढ़ में हर साल करीब 7 लाख छात्र बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होते है. वहीं नवंबर माह के अंत तक टाइम टेबल भी जारी कर दिया जाता है. लेकिन इस बार परीक्षा समिति की बैठक ही अब तक नहीं हो पायी है. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल का कहना है कि परीक्षा समिति की बैठक होने के बाद ही टाइम टेबल जारी हो सकेगा, जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर ही टाइम टेबल तैयार किया जाएगा. क्योंकि किसी भी तरह मार्च अंतिम तक मंडल को मूल्यांकन कार्य पूरा करना होगा.

बहरहाल माध्यमिक शिक्षा मंडल अब परीक्षा समिति की बैठक आयोजित करने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति लेने की तैयार कर रहा है. अब देखना होगा कि आयोग मंडल को ये अनुमति देता है या नहीं.