छत्तीसगढ़ चुनाव: नामांकन के दौरान खुली डिजिटल और कैशलेस इंडिया के दावों की पोल

छत्तीसगढ़ चुनाव: नामांकन के दौरान खुली डिजिटल और कैशलेस इंडिया के दावों की पोल

रायपुर
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीखें करीब आ रही हैं. 20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इसी दौरान कोरबा में डिजिटल इंडिया और कैश लेश इंडिया के सरकार के दावों की पोल खुल गई. निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिभूति राशि के लिए स्वाइप मशीन की सुविधा कांग्रेस के रामपुर विधानसभा प्रत्याशी को नहीं मिल सकी.

दरअसल रामपुर विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी श्याम लाल कंवर सोमवार को अपना नामांकन फार्म लेने कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. प्रतिभूति राशि के लिए जब उन्होंने एटीएम निकाल कर दिया तो मौजूद कर्मियों ने बताया की यहां स्वाइप मशीन की सुविधा नहीं है, आपको नगद ही पेमेंट जमा करना होगा. ऐसे में नेता जी क्या करते उनके पास नगद पांच हजार रुपए नहीं थे.

इसके बाद श्याम लाल कंवर कलेक्टर कार्यालय के बहार लगे ए टी एम पहुंचे और नगद आहरण कर प्रतिभूति राशि जमा कर नामांकन फार्म लिए. मिडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी का डिजिटल इंडिया कैश लेस इंडिया का दावा पूरी तरह फ्लॉप है.